क्या है अश्वगंधा जानिए डॉ. रफ़ीक से Dr Rafiq on Ashwagandha

अश्वगंधा क्या है ? 

अश्वगंधा के बारे में आप सभी ने सुना होगा, अश्वगंधा भारत की प्राचीन जड़ीबूटी है। यह असगंध नागौरी भारत में राजस्थान के नागौर जिले से आती है. अश्वगंधा का पौधा डेढ़ से दो मीटर लम्बा होता है और इस पर हरे पत्ते रोम युक्त निकलते है | इसके फूल पांच के गुच्छे में निकलते हैं। इसके फल मटर के बराबर होते हैं जो पकने के बाद लाल रंग क हो जाते हैं। अस्वगंधा की जड़ 35 से 45 सेंटी मीटर तक लम्बी होती है और दवाई के रूप में इसका इस्तेमाल होता है। अश्व्गन्धा की जड़ में पाए जाने वाले केमिकल में अल्केलाइट्स होते है स्टेरॉइडल लैक्टोनेस होते है सैपोनिन्स होते हैं और बेथनलोइड्स होते है। इसमें विटामिन बी 6 होता है और मैग्निसियम होता है। अश्वगंधा में कार्बोहाइड्रेट्स, फैट्स, प्रोटीन्स, फाइबर्स, आयरन, कैल्शियम, विटामिन सी और कैरोटीन भी होते हैं। 

अश्वगंधा किस काम में आता है ? 

अश्वगंधा को इंडियन जिंसिंग भी कहा जाता है और ये पूरे शरीर में ताकत लाने का काम करता है। अश्वगंधा से थकान दूर होती है और एमुनिटी पावर को बढ़ता है। यह हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ता है बालों को काला करता है। यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है। अश्वगंधा शरीर में कोर्टिसोल लेवल को कम करता है और शरीर में टेस्टोस्टेरोन लेवल को बढ़ता है।  


अश्वगंधा कैसे लें ? 

अस्वगंधा को ध्यान में रखते हुए अला हर्बल फार्मेसी ने मेंसुल कॉम्बो पैक तैयार किया है | यह पैक तीन तरह की दवाइयों से मिलकर बनाया गया है। मेंसुल 21 अश्वगंधा से मिलकर बनाया गया है।  मेंसुल 31 जो सफ़ेद मूसली के साथ दूसरी दवाओं को मिलकर बनाया गया है। मेंसुले 41 जो की शिलाजीत और आंवला से मिलकर बनाया गया है। इन तीन कैप्सूलों के सेवन से सेक्स सम्बन्धी सभी समस्यायों का निदान किया जाता है | सेक्स पावर बढ़ने के लिए, इम्युनिटी पावर बढ़ने के लिए, नपुंसकता से छुटकारा पाने के लिए, शीघ्र पतन से छुटकारा पाने के लिए आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते है |  




Comments