रिठौरा पुलिया पर पैनी नज़र संस्था का धरना समाप्त हुआ | 11 दिन लगातार धरना करने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने आखिर जनता की सुन ली | NHAI का कहना है के जल्द से जल्द इस पुलिया का निर्माण होगा जिसके लिए संसाधन इक्क्ठे किये जा चुके है | पैनी नज़र संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एड. सुनीता गंगवार का कहना है के उनका साथ देने वालो की यह जीत है | NHAI ने अप्रैल माह तक पुलिया के निर्माण की बात कही है |
रिठौरा पुलिया पर पैनी नज़र संस्था का धरना समाप्त हुआ
NHAI ने अप्रैल माह तक पुलिया के निर्माण की बात कही है
Comments
Post a Comment