आल इंडिया SC / ST रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन ने अपने मंडल कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन | रेलवे के निगमीकरण, निजीकरण और ठेकाकरण पर विरोध करते हुए कर्मचारियों ने वर्तमान भारत सरकार की नीतियां गलत बतायीं | कर्मचारियों का कहना के भारतीय युवाओं का भविष्य इन नीतियों का कारन खतरे में पड़ जायेगा | 24 सितम्बर को पौंआ पूना पैक्ट पास हुआ था उसको लागू करने की बात कही | SC / ST के कर्मचारियों को रिजर्वेशन की सहायता से अपना जीवन स्तर सामान्य करने का जो मौका सरकार देती थी वो प्राइवेट ठेकेदार नहीं देंगे |
निजी कम्पनी नहीं देगी SC / ST युवाओं को रिजर्वेशन
आल इंडिया SC / ST रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन ने किया निजीकरण का विरोध
Comments
Post a Comment