कोरोना काल में स्कूल खुले ही नहीं तो फीस कहे की ?

 प्राइवेट स्कूलों में बच्चो से मांगी जा रही फीस के खिलाफ भारतीय वाल्मीकि संघ ने किया विरोध | अभिभावक संघ का साथ देते हुए वाल्मीकि संघ और हिन्दू शक्ति दल ने कहा के स्कूल जब कोरोना काल में चले ही नहीं तो फीस किस बात की दी जाए | प्रशासन से मांग की है के फीस को माफ़ किया जाए | विभिन्न राजनितिक संगठनों ने अभिभावक संघ को अपना सहयोग दिया है लेकिन प्रशासन की और से कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है | हिन्दू शक्ति दल ने प्राइवेट स्कूलों के फीस माफ़ करने की मांग की | इस मामले को लेकर हिन्दू शक्ति दल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है | छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए स्कूलों के फीस मांगने के निर्णय को तुगलकी फरमान कहा | 


प्राइवेट स्कूलों को चाहिए बच्चो की फीस माँ बाप परेशान 

अभिभावक संघ लड़ रहा लड़ाई लेकिन प्रशासन सुन नहीं रहा 

कोरोना काल में स्कूल खुले ही नहीं तो फीस कहे की ? 

Comments