वार्ड नंबर 41 में बिहारीपुर ढाल से टक्कर वाली पुलिया तक रोड जल भराव की समस्या है | यहाँ मुख्या मार्ग पर ही नाले का पानी जमा रहता है और लोग रोज रोज की इस दिक्कत से ऊबता चुके हैं | नाले में बिजली में मोटे तार फंसे हैं जिनके कारण नाले में करंट दौड़ता है | यहाँ अक्सर घोड़े-बैल जैसे जानवर मर चुके हैं | बिहारी पुर ढाल की इस समस्या को सालों हो गए हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई | बरसात के समय यहाँ हालत बहुत गंभीर होती है | साल भर कीचड और पानी भरा रहता है |
बिहारीपुर ढाल से टक्कर वाली पुलिया तक रोड की समस्या
Comments
Post a Comment