बरेली हजियापुर में राष्ट्रीय यूनानी मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया शुरू

बरेली हजियापुर में राष्ट्रीय यूनानी मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय बनने की प्रक्रिया शुरू | मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए  लखनऊ से अस्थलिय निरक्षण करने एक टीम आयी थी | लखनऊ से आये मेडिकल कॉलेज के अधिकारीयों ने बताया की मेडिकल कॉलेज बनने से यहाँ स्वास्थ सुविधाएँ बढ़ेंगी | 129.5 करोड़ की इस परियोजना में 60 % राशि केंद्रीय वा 40 % राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी | अनुमान के मुताबिक 1 दिसंबर से इस कॉलेज का निर्माण शुरू हो जायेगा | 


बरेली हजियापुर में राष्ट्रीय यूनानी मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया शुरू

हजियापुर के लोगो में हर्षोल्लास और ख़ुशी 

लखनऊ से अस्थलिय निरक्षण करने आयी टीम 

Comments