उत्तर प्रदेश टेंट व्यापार एसोसिएशन ने देश भर में अपने अपने ज़िले में दिया ज्ञापन | बरेली टेंट हाउस एसोसिएशन ने बताया शादी ब्याह से जुड़े सभी कारोबारी आर्थिक संकट से झूझ रहें हैं | शादी ब्याह करवाने में टेंट वाले, खाना बनाने वाले, फूल माली, सजावट वाले, वेटर समुदाय समेत लेबर कर्मी जुटे होते है | कोरोना काल में यह व्यापार ठप पद गया है और अब स्तिथि गंभीर है | औपनि समस्याएं मीडिया के सामने रखते हुए व्यापारियों ने सरकार से मदत की मांग की है | व्यापारियों का कहना है के व्यवसाय शुरू करने के लिए छमता के आधे लोगों को शादी ब्याह में सम्मिलित होने की छूट दी जाये |
शादी ब्याह से जुड़े सभी कारोबारी आर्थिक संकट में से झूझ रहें हैं
कम से कम 400 लोगो को काम करने का मौका मिले
बरेली टेंट एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
Comments
Post a Comment