जागृति नगर करगैना में 10 सालों से जल भराव की समस्या है | हर घर के आगे रोड की जगह पानी से भरा नाला बाह रहा है | लोगों के दरवाजो के आगे गन्दा पानी भरा रहता है | प्रधान के समक्ष इस दिक्कत को ले जाया गया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला | गलियों में रोज की इस परेशानी से जूझ रहे लोगों को बहुत असुविधाएं हो रहीं है | हाल ही में यहाँ एक गाय की करंट लगने से मृत्यु भी हो गयी थी |
जागृति नगर करगैना की जल भराव की तस्वीरें
प्रधान जी ने किया था वादा निभाने का नहीं इरादा जागृति नगर करगैना
अभी तक न मिटटी डाली न रोड बने
Comments
Post a Comment