बरेली के व्यापारियों के लिए खुले नए रस्ते

भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापार मंडल के साथ बरेली में उद्योगों की स्थापना और नयी पीढ़ी को यहीं नए उधोग-व्यापर स्थापित करने के तरीकों पर चर्चा की | व्यापार मंडल के साथ प्रशासन की मीटिंग में व्यापारियों को विकास की ओर बढ़ने के लिए सरकारी योजनाओ के बारे में बताया गया | बरेली के व्यापारियों ने 50 नए उद्योगों को शुरू करने का प्लान बनाया है और बैंक भी इस कार्य में सहायता कर रही है | 



बरेली के व्यापारियों के लिए खुले नए रस्ते 

व्यापार मंडल ने की उत्तर प्रदेश सरकार की प्रसंसा 

50 नए उद्योग शुरू करने में लगे बरेली के टीचर्स ने मनाया शक्षक दिवस 

हारश्रिंगार के फायदे कैसे करें इस्तेमाल 

Comments