कोरोना काल में फूल के व्यापर में भरी गिरावट आयी है | मंदिरों में और शादी ब्याह में बिकने वाले फूल अब कौड़ी के दामों में बिक रहें हैं | बीते 6 महीनों से शादी ब्याह के कारोबार में भरी गिरावट आयी थी | इस गिरावट का असर टेंट मालिक से लेकर फूल डेकोरेशन वालों तक पड़ा है | वहीँ मंदिरों में जाने वाली भीड़ भी सोशल डिस्टन्सिंग के चलते बहुत कम हो छुई थी | ऐसे में फूल बेचने वाले छूटे कारोबारी बड़ी मुसीबत में आ गए |
फूलों का कारोबार ठप कौड़ी के दाम बिके हैं फूल
कोरोना काल में कैसा गया फूलों का व्यापार ?
Comments
Post a Comment