शादी ब्याह बंद होने से और लॉक डाउन के बीते महीनों में प्रिंटिंग मशीन बंद होने से माध्यम वर्ग के प्रिंटिंग व्यापारियों को बहुत बड़ा नुक्सान हुआ है | शादी के कार्ड छापने वाले आर्थिक संकट में आ चुके हैं | बरेली के प्रिंटिंग मालिकों ने बताया के उनके पास एक कार्ड दो कार्ड छपवाने वाले लोग आ रहें है | ऐसे में प्रिंटिंग से जुड़े पूरे व्यवसाय में एडिटर, प्रिंटिंग मशीन चलने वाले और प्रिंटर मालिकों को सरकार की ओर से मदत की आशा है |
शादी कार्ड छापने वाले प्रिंटर मालिक परेशान व्यवसाय ठप
एक दो कार्ड छपवाने आते है लोग ताकि परमिशन मिल सके
शादी ब्याह से जुड़े एक और व्यवसाय की हालत खस्ता
प्रिंटिंग कार्ड वालो पर कोरोना का क्या असर पड़ा ? सरकार से मदत की उम्मीद
Comments
Post a Comment