पानी की दिक्कत ने मनाई सिल्वर जुबली 25 सालों से नहीं नसीब हो रहा ढंग से पानी | जाटवपुरा टायर मंडी में पानी की कमी की समस्या है | आम जनता को रात में 2 बजे उठ कर पानी भरना पड़ता है | आम तौर पर यहाँ पानी नहीं आता और पानी आने का समय भी रात बेरात आना अजीब है | लोगों ने अपनी इस दिक्कत को प्रशासन को भी बताया पर प्रशासन की और से कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई | ऐसे में आम जान जीवन जीने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है |
25 सालों से नहीं नसीब हो रहा ढंग से पानी
रात बेरात आकर पानी खेलता है आम जनता से लुक्का छुप्पी
जाटवपुरा टायर मंडी में पानी की कमी की समस्या है
Comments
Post a Comment