बरेली जनपद के सभी थानों में 2010 से पहले तैनात चौकीदारों के पास नियुक्ति आदेश नहीं है और चौकीदारों का कहना है के उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला | ऐसे में आदेश आ गया के जिनके पास नियुक्ति पत्र नहीं है उनको आगे वेतन जारी नहीं किया जायेगा | चौकीदार वेलफेयर एसोसिएशन अपनी इसी समस्या को लेकर जिला अदिकारी को ज्ञापन देने गए |
जोइनिंग लेटर बना पहेली बरेली में 2010 से पहले तैनात चौकीदार परेशांन
Comments
Post a Comment