बरेली में रेलवे के कमचारियों ने 8 सितम्बर को काला दिन कहा और भारतीय रेल में 151 निजी ट्रेने चलाने के टेंडर जारी करने पर संघर्ष दिवस के रूप में अपना विरोध प्रदर्शन किया | भारतीय रेल के निजीकरण के नुक्सान गिनाते हुए रेलवे कर्मचारियों ने कहा के वह इस निर्णय के खिलाफ संघर्ष करेंगे | कर्मचारियों को लग रहा है के निजीकरण होने से टिकट के दाम बढ़ जायेंगे और फायदा निजी कंपनियों को जायेगा |
भारतीय रेल के निजीकरण के टेंडर खुले कर्मचारियों ने किया विरोध
151 निजी ट्रेने चलाने के टेंडर जारी
रेलवे कर्मचारियों ने संघर्ष दिवस के रूप में अपना विरोध प्रदर्शन किया
Comments
Post a Comment