बरेली से उठी विपक्ष की आवाज़, वामपंथी दलों मुख्यमंत्री को क्या कहा ?

बरेली में वामपंथी दलों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ ज्ञापन दिया, जिनमे सी.पी.आई.एम और भा.क.पा शामिल थी |  वामपंथी दलों ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की और सरकार से प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार करने, कोरोना काल में बिजली बिल माफ़ करने, आयकर के दायरे से बाहर जनता को 6 माह तक 7500 रुपये आर्थिक मदत मांगी, समस्त जनता के लिए आगामी 6 महीने के लिए 10 किलो राशन की मांग की और साथ ही 200 दिन मनरेगा में काम मिले और श्रम कानूनों की बहाली की मांग की | 


सी.पी.आई.एम और भा.क.पा ने मुख्यमंत्री के स्तीफे की मांग की 
200 दिन मनरेगा में काम माँगा और श्रम कानूनों की बहाली 
वामपंथी दलों ने बिजली बिल माफ़ करने की मांग भी की 


बरेली से उठी विपक्ष की आवाज़, वामपंथी दलों मुख्यमंत्री को क्या कहा ?  

Comments