हर सार बारिश के मौसम में शहर भर के रोड अपनी सबसे बुरी हालत में आ जाते हैं | बरेली में अहलादपुर की पुलिया काफी समय से ख़राब हालत में है | यहाँ अक्सर घंटो जाम लग जाता है और फोर लेन रोड पर यह छोटी सी पुलिया होने की वजह से आमने सामने के वहां फंस जाते है | वहीँ बरेली स्टेडियम के सामने की रोड भी काफी खराब है जिसकी वजह से जाम की स्तिथी बनी रहती है | किला रोड दूले मियां की मज़ार के पास भी रोड की हालत भी ठीक नहीं | यहाँ गाड़ियां अक्सर फिसल जाती हैं |
बारिश में बदहाल बरेली के कौनसे रोड
Comments
Post a Comment