शहर के व्यापारियों में क्यों है हलचल, क्या है चक्रवर्दी ब्याज?

शहर के व्यापारियों ने अपनी दिक्कतों के बारे में बताया के कोरोना काल में ठप व्यापार को दुबारा चलने में बहुत दिक्कत आ रही है | सरकार ने 20% क्रेडिट लोन देने के लिए बैंकों को निर्देश दिए थे जिसके लिए कोलेट्रल सिक्योरिटी सरकार ने बैंको को दी है | लेकिन अधिक्तर बैंको ने इस ओर कोई रूचि नहीं दिखाई है | कोरोना काल में बंद व्यापार के बाद 6 महीनो की बैंक की किस्तें जमा करने की हालत अभी व्यापारी की नहीं है | छूटे व्यापारी का व्यापार चरमराने की स्तिथि में आ गया है | 


व्यापारी सरकार को जल्दी ही देने जा रहे है नया मांग पत्र 
छोटे व्यापारी के गल्ले में नहीं है नकदी 
चक्रवर्दी ब्याज से घबराये व्यापारी मामला सुप्रीम कोर्ट में 

शहर के व्यापारियों में क्यों है हलचल, क्या है चक्रवर्दी ब्याज? 

Comments