बरेली के सिनेमा हाल की हालत काफी खराब हैं | पीवीआर कंपनियों के मालिक को छोड़ दे तो बाकि सारे छोटे सिनेमा हाल बर्बादी की कगार पर पहुँच गए हैं | कोरोना लॉक डाउन में सिंगल स्क्रीन हाल के व्यवसाय पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है | एक तो पहले से ही इन सिनेमा हाल में पीवीआर के कारन भीड़ काम हो गयी थी | साल भर की कमाई बड़ी फिल्मे से ही हो पाती थी | लेकिन अब लगातार बंद रहने से छूती स्क्रीन के मालिकों को और उनके स्टाफ को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है |
जगत प्रसाद कमल हिन्द टाकीज़ की हालत पर डालिये नज़र
कोरोना काल में बहुत बड़े संकट में हैं सिंगल स्क्रीन थिएटर
पहले ही पीवीआर सिनेमा के सामने लड़खड़ा रहे थे अब कोरोना
Comments
Post a Comment