बरेली कांग्रेस ने डा. कफील की रिहाई की मांग की | बरेली में मीडिया कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व नेताओं ने डा.कफील को अदालत द्वारा एक बार रिहा करने के बाद उन पर एन.एस.ऐ लगाने का विरोध किया | कोंग्रेस अल्प संख्यक विभाग की ओर से प्रोफेसर डॉक्टर अलाउद्दीन खान और डॉक्टर मेहंदी हसन को रिहाई के लिये आंदोलन चलाने का प्रभार सौंपा गया है | प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में डॉक्टर कफील की रिहाई कोलेकर आंदोलन चलाया जाएगा | कांग्रेस का कहना है के डा.कफील निर्दोष हैं और उनकी रिहाई होनी चाहिए | मिर्ज़ा अशफाक सकलैनी, डॉक्टर चारु मेहरोत्रा, दिनेश कुमार, दद्दा, राज शर्मा, इंजीनियर अनीस अहंमद आदि उपस्थित रहे |
7 महीने के बाद भी डा.कफील सलाखों के पीछे
कांग्रेस ने कहा गिरफ़्तारी अलोकतांत्रिक व गैर कानूनी है
बरेली कांग्रेस के नेताओं ने की डा. कफील की रिहाई की मांग
Comments
Post a Comment