बरेली में भारतीय राष्ट्रवादी दल ने कपूर के पैकेट पर आने वाली सरस्स्वति माता की तस्वीर पर आपत्ती उठायी है | यह कपूर का पैकेट सी.बी गंज स्थित कैमफर फक्ट्री में बनाये जाते है जिसको बंद करने की मांग की गयी है | कैमफर फक्ट्री के मालिक पर कानूनी कार्यवाही की मांगी की और भविष्य में पूरे भारत में किसी भी सामान पर हिन्दू देवी देवता का चित्रण न किये जाने की मांग की | भारतीय राष्ट्रवादी दल ने अपनी मांगो के साथ बरेली जिला-अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा |
किसी सामान पर हिन्दू देवी देवताओ की तस्वीर ना हो
सी.बी गंज स्थित कैमफर फक्ट्री को बंद करने की मांग की
कपूर के पैकेट पर आने वाली सरस्स्वति माता की तस्वीर पर आपत्ती
Comments
Post a Comment