बरेली की बहादुर महिलाओं ने उठायी अपनी आवाज़

बरेली की बहादुर महिलाओं ने उठायी अपनी आवाज़ 

क्या देगा प्रशासन साथ ? 

शिव स्टेट कॉलोनी, इज़्ज़तनगर नैनीताल रोड पर देसी भट्टी खुलने के कारन वहां के आम जान जीवन में समस्याएं खड़ी हो गयीं हैं | महिलाओं ने प्रशासन को ज्ञापन देकर अपनी समस्याएं बतायीं | 16 साल से रह रहे आम लोगों को अब शराबियों का डर लगा हुआ है | प्रशासन ने आश्वासन दिया है के वह इस समस्या का हल जल्दी कर देंगे | महिलाओं ने पहली शिकायत 10 अगस्त को की थी और अभी भी कालोनी की आम जनता किसी कार्यवाही का इंतज़ार कर रही है | 

Comments