बरेली रोडवेज के कर्मचारियों ने जनवरी 2020 से ही अपने विभाग में आने वाली समस्याओं को निपटने के लिए पत्राचार शुरू कर दिया था लेकिन 10 अगस्त तक जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मजबूर होकर अब कर्मचारियों ने आंदोलन का नोटिस दिया है | कर्मचारियों की 19 मांगे है जिनको सुनकर लगता है के सरकारी सेवा में कर्मचारियों की कमी है और मौजूदा कर्मचारियों को भी वेतन के लाले पड़े हैं | सरकारी गाड़ियां सही हालत में नहीं हैं और विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है |
डग्गेमारी की समस्या से माँगा छुटकारा
रोडवेज कर्मचारियों को वेताल के लाले पड़े
कर्मचारियों से पद के अनुसार कार्य लेने की मांग
कार्यशाला स्टोर में सामान की कमी को दूर करने की मांग
आखिर क्यों है सरकारी रोडवेज की चरमरा रही हालत ? कर्मचारी आंदोलित
Comments
Post a Comment