सुभाषनगर के व्यापारियों को आर्थिक तंगी व पुलिस प्रसन द्वारा शोषण की शिकायत है | व्यापारियों का कहना है के वह मानसिक रूप से बहुत पप्रताड़ित महसूस कर रहें है | बार बार कोरोना संक्रमित मिलने के कारन सुभाष नगर मुख्या बाजार को बंद किया गया जिसकी वजह से व्यापारियों पर आर्थिक संकट आ चुका है | व्यापारियों का कहना है के सोशल डिस्टन्सिंग गाइड लाइन को अपनाकर बाजार को खोलने की मांग करने के लिए व्यापारियों ने जिला अधिकारों को ज्ञापन सौंपा है | उनके लिए यह स्तिथि करो या मरो की हो गयी है |
सुभाषनगर मुख्य बाजार के व्यापारियों पर आर्थिक संकट
बरेली में कोरोना काल में परेशान हुए सुभाषनगर के लोग
व्यापारियों का कहना के उनके लिए स्तिथि करो या मारो की हो गयी है
Comments
Post a Comment