प्राइवेट स्कूलों की फीस का मामला अभी भी अटका हुआ है

प्राइवेट स्कूलों में पड़ रहे बच्चो की फीस का मामला अभी भी अटका हुआ है | अभिभावक संघ और सरकार ने स्कूलों संग मिलकर समिति बनाई थी लेकिन उसमे भी स्कूलों को ही फीस निर्धारित करने का अधिकार दिया गया | साथ में कहा गया की अगर स्कूल चाहें तो अपनी ओर से अभिभावकों की मदत कर सकते हैं | ऐसे में फीस जमा करने की तारीख आ गयी और पूरी फीस जमा करने लायक आर्थिक स्तिथि कई अभीबभावकों की कमज़ोर है |


प्राइवेट स्कूलों की फीस का मामला अभी भी अटका हुआ है
जानिए पेरेंट्स ने फीस के मामले पर क्या कहा ?
क्या सरकार ने स्कूलों के बिजली बिल माफ़ कर दिए हैं ?
कोरोना काल में सरकार से मदत मांग रहे पेरेंट्स 

Comments