कल बरेली में एक ही परिवार के 13 लोगों को संक्रमण हुआ और कोविड पॉजिटिव पाए गए | बरेली में कल पहली बार एक साथ 43 केस की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी | CMO बरेली ने बताया के अधिकतर लोग जो पॉजिटिव पाए गए उन्हें उनके पॉजिटिव रिश्तेदारों से संक्रमण लगा था | ऐसे में स्तिथि यह है के बरेली के पॉजिटिव लोगों की संख्या 100 का अकड़ा पार कर चुकी है | बरेली की जनता से आग्रह है के सोशल डिस्टन्सिंग को अपनाते रहे और अपनी ओर से पूरी सावधानी बरतें |
बरेली में मरीज़ों की बढ़ रही है संख्या से होना होगा सावधान
सोशल डिस्टन्सिंग नहीं अपनायी एक ही परिवार में हुए 13 संक्रमित
संक्रमण रोकने के लिए जनता को होना होगा जागरूक
बरेली में मरीज़ों की बढ़ रही है संख्या से होना होगा सावधान
सोशल डिस्टन्सिंग नहीं अपनायी एक ही परिवार में हुए 13 संक्रमित
संक्रमण रोकने के लिए जनता को होना होगा जागरूक
Comments
Post a Comment