आल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने बरेली डी.एम को बकराईद पर पशु बाजार के लगने को लेकर दिया ज्ञापन | डी.एम के सम्मुख आल इंडिया राजा एक्शन कमेटी ने अपनी कुछ मांगे राखी है | मांग है की पशु बाजार में सुरक्षा की व्यवस्था हो और क़ुरबानी की प्रक्रिया में सम्मिलित लोगों की को भी आने जाने की छूट दी जाये | बकरियां बेचने वाले व्यापारियों और खरीदारों को आने जाने की छूट दी जाए | लोगों से गुज़ारिश की के लॉक डाउन का पालन करें और घरों में ही नमाज़ पढ़ें |
बकराईद को लेकर आल इंडिया रज़ा एक्शन का ज्ञापन
सुरक्षा और पशुबज़ार के खुलने की मांग की
Comments
Post a Comment