कोरोना काल में कैसे बनवाएं ड्राइविंग लइसेंस ? स्कूल फीस को लेकर दिया फिर ज्ञापन

स्कूल फीस को लेकर दिया फिर ज्ञापन | बच्चों के माँ बाप परेशान है और फीस देने में असक्षम हैं | अभिभावक संघ काफी समय से फीस माफ़ी को लेकर सरकार से मदत मांग रहा है | प्राइवेट स्कूलों में पड़ रहे बच्चे के माँ बाप कोरोना काल में आर्थिक रूप से कमज़ोर हुए हैं | ऐसी स्तिथि में स्कूल की भारी भरकम फीस भरना सबके बस की बात नहीं है | अभिभावक संघ ने जिला समिति में अपनी मांगे राखी थी लेकिन प्रशासन ने फ़ीस का निर्णय स्कूलों पर ही छोड़ा था |




परिवाये स्कूलों के कारण आखिर क्यों पेरेंट्स परेशान हैं
आर्थिक तंगी के कारण नहीं भर पा रहे बच्चो की फीस



कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण ड्राइविंग लइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में आये हैं महत्त्वपूर्ण बदलाव | अभी लर्निंग लइसेंस बनवाने की प्रक्रिया बंद है लेकिन डुप्लीकेट और रिन्यूअल लइसेंस अभी बनाये जा रहे है | साथ ही जिस स्लॉट में 200 से 250 लोग होते थे अब उसमे केवल 50 लोगों को ही लिया जा रहा है |


कोरोना काल में कैसे बनवाएं ड्राइविंग लइसेंस ?



Comments