बरेली में शिक्षक संघ के शिक्षकों में तब खल-बलि मची जब बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा व्हाट्सऐप पर प्रबंध समिति के गठन का आदेश आया | बी.एस.ए महोदय ने व्हाट्स ऐप पर सूचना देते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के गठन का आदेश दिया था | बरेली जनपद के सभी ब्लॉकों में 414 विद्यालयों हैं जिनके अध्यापकों को सम्मलित कर विद्यालय प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया होती है | लेकिन कोरोना काल को देखते हुए केवल व्हाट्सऐप सूचना आदेश के आधार पर 2 दिन में इस प्रक्रिया को करना असंभव दिखता है |
व्हाट्सऐप पर दिया आदेश दो दिन में बने प्रबंध समिति
बरेली बी.एस.ए महोदय के निर्णय के खिलाफ दिया ज्ञापन
शिक्षकों में तब खल-बलि मची बरेली बी.एस.ए महोदय ने व्हाट्सऐप पर दिया आदेश
Comments
Post a Comment