बच्चो की फीस तय करने का अधिकार किसका ? अभिभावक संघ बरेली

बच्चो की फीस तय करने का अधिकार स्कूलों के पास | लॉकडाउन के कारण तंगी से परेशान चल रहे अभिभावकों को शुल्क निर्धारण समिति के उस फैसले से तगड़ा झटका लगा है, जिसमें उन्होंने स्कूलों को छूट देने का अधिकार दे दिया है। अभिभावक परेशान हैं। उनका कहना है कि अगर शासन या सरकार ही फीस में कुछ रियायत देने का आदेश जारी कर देती तो स्कूलों को मानना ही पड़ता। स्कूल वाले पहले से ही आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की मदत करते आएं है जिसे वह आगे भी करते रह सकते है | यहाँ सवाल लॉक डाउन काल कारण आर्थिक स्तिथि में बदलाव का है |

अंकुर सक्सेना
अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष


बच्चो की फीस तय करने का अधिकार किसका ? अभिभावक संघ बरेली
लॉकडाउन के समय में स्कूलों को फीस तय करने का अधिकार
यहाँ सवाल लॉक डाउन काल कारण आर्थिक स्तिथि में बदलाव का है
शुल्क निर्धारण समिति के फैसले से नहीं मिली कोई राहत



Comments