1 . मंगल वार 7 जुलाई की रिपोर्ट मे 292 निगेटिव क्राइम ब्रांच के सिपाही रोडवेज कर्मचारी समेत 29 कोरोना पॉजिटिव।
2 . बारिश ने लोगो को गर्मी से तो रहत दी,मगर घरो और सड़को मे जलभराव से लोग अभी भी परेशान है |
3 . महिला आयोग ने अपराधों की रिपोर्ट मांगी।
4 . दो दिन के लिए बंद रहेगे बरेली कोर्ट में पहुंचा कोरोना
5 . सितम्बर में विश्विद्यालय की अंतिम वर्ष की रोहेलखण्ड वि.वि के परीक्षा करवाने पर छात्रों का विरोध शुरू हुआ।
6 . अभिभाक संघ ने किया सरकार के फैसले का विरोध। बच्चो की फीस को लेकर बरेली के पेरेंट्स परेशान
मुख्य समाचार
1 . जिले में पॉजिटिव संख्या तेजी से बड़ रही है.मंगलबार सात जुलाई को IVRI से 317 सैंपल की रिपोर्ट आयी है जिसमे 25 पॉजिटिव मिले है इसके अलावा प्रिवेट लैब से भी 4 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है , जिसमें क्राइम ब्रांच का सिपाही ,रोडवेज कर्मी और स्वस्थ कर्मी भी शामिल है अबतक कुल पॉजिटिव लोगो की सख्या 474 हो चुकी है कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने प्रशाशन की चिंता बड़ा दी है कोरोना मरीज़ो को कोई समस्या न हो इसलिए दो और covid लेवल अस्पताल बनाये जाएगे।
2 . मंलवार को दिन भर हुई बारिश ने लोगो को तो राहत दी, इसके अलावा बारिश ने लोगो की मुश्किल भी बड़ाई कच्ची सड़को पर कीचड़ के साथ खूब जलभरव हुआ, जिससे लोगो को आने जाने मई मुश्किल का सामना करना पड़ा, इसके अलावा हजियापुर, बाकरगंज, चकमहमूद, संजय नगर, बंसीनगला, एजाजनगर गोटिया जैसे इलाको मे घरो मे पानी भरने से लोगो का समान पानी में डूब गया और घरो को छोड़ कर लोग शुरक्षित स्थानों पर पहुचे ,कई इलाको में करंट भी उतरा जिसमें लोगो और पशु को जान गवानी पड़ी।
3. राजमहिला आयोग की प्रभारी रशिम जायसबाल जिला प्रोवेशन अधिकारी से महिला अपरधो के बारे मे रिपोर्ट मांगी नारी निकेतन रहने वाली सभी महिलओ के बारे में सुचना देने के निर्देश दिए, महिला अपरधो पर रिपोर्ट तैयार करने लिए पुलिस विभाग से भी सूचनाए मांगी जा रही है ,कुछ महिलओ के सम्बंद में स्वस्थ विभाग से भी सुचना देने को कहा है।
4 . बरेली में कोर्ट परिसर को कोरोना संक्रमण के कारण दो दिन के लिए कोर्ट बंद करने का निर्णय लिया गया है | एक चतुर्थ शेडी कर्मचरी करवा पॉजिटिव पाई जाने के कारण एक बार फिर से जनपद अदालत को दो दिन के लिए बंद कर दिया है | जिला न्यायधीश संजय कुमार पचौरी की ओर से जारी आदेश के मुताभिक साथ जुलाई को नियत मुकदमो के लिए साथ अगस्त और आठ जुलाई दस अगस्त की डेट तय की गयी है, अदालत 9 जुलाई को खुलेगी।
5 . रोहेलखण्ड विश्विद्यालय अनुदान आयोग के 30 सितम्बर अंतिम बर्ष की परीक्षा करए जाने के फैसले का विरोध शरू हो गया, जिसके विरोध के दृश्य सोशल मीडिया पर नजर आये | विरोध में छात्रों ने कह परीक्षा करने का मतलब छात्रों के जीवन से खिलवाड़ करना है अगर परीक्षा होती है, तो छात्र छात्रएं इसका बशकार करेंगे।
6 . फीस को लेकर शाशन की ओर से साफ़ कर दिया गया है के स्कूल फीस निर्धारित करने का फैसला स्कूल ही करेंगे, अभिभावक संघ के प्रदेश अध्य्क्ष अन्कुर सक्सेना ने बताया की स्कूल फीस जमा न करने पर छात्रों का नाम काटने को कहता है | लॉक डाउन में अभिभाक की आर्थिक इस्थिति ख़राब होने पर भी सरकार ने आदेश में फीस माफ़ी का कोई जिक्र नहीं किया। 15 जुलाई तक अगर सरकार अपना फैसला नहीं बदलती है तो अभिभावक संघ आंदोलन के साथ साथ ऑनलाइन क्लासेस का भी बहिष्कार करेंगे।
7 जुलाई की रिपोर्ट मे 292, | बरेली कोर्ट में पहुंचा कोरोना | फीस को लेकर बरेली के पेरेंट्स परेशान
न्यूज़, बरैली की हर बड़ी खबर ,Bareilly में आज 12 मरीज...., BAREILLY शहर की हर बड़ी खबर II EPISODE18 II देखना न भूले II CITY NEWS BAREILLY..........✔✔✔, Bareilly: लकड़ी के खंभों पर तार-तार हो रहे सरकारी दावे | Amritvichar,Bareilly: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील हुआ SSP ऑफिस | Amritvichar, Bareilly News : MJPRU में कैश काउंटर बंद होने पर छात्र नेताओं ने किया हंगामा,
सामान्य बुखार होने पर
2 . बारिश ने लोगो को गर्मी से तो रहत दी,मगर घरो और सड़को मे जलभराव से लोग अभी भी परेशान है |
3 . महिला आयोग ने अपराधों की रिपोर्ट मांगी।
4 . दो दिन के लिए बंद रहेगे बरेली कोर्ट में पहुंचा कोरोना
5 . सितम्बर में विश्विद्यालय की अंतिम वर्ष की रोहेलखण्ड वि.वि के परीक्षा करवाने पर छात्रों का विरोध शुरू हुआ।
6 . अभिभाक संघ ने किया सरकार के फैसले का विरोध। बच्चो की फीस को लेकर बरेली के पेरेंट्स परेशान
मुख्य समाचार
1 . जिले में पॉजिटिव संख्या तेजी से बड़ रही है.मंगलबार सात जुलाई को IVRI से 317 सैंपल की रिपोर्ट आयी है जिसमे 25 पॉजिटिव मिले है इसके अलावा प्रिवेट लैब से भी 4 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है , जिसमें क्राइम ब्रांच का सिपाही ,रोडवेज कर्मी और स्वस्थ कर्मी भी शामिल है अबतक कुल पॉजिटिव लोगो की सख्या 474 हो चुकी है कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने प्रशाशन की चिंता बड़ा दी है कोरोना मरीज़ो को कोई समस्या न हो इसलिए दो और covid लेवल अस्पताल बनाये जाएगे।
2 . मंलवार को दिन भर हुई बारिश ने लोगो को तो राहत दी, इसके अलावा बारिश ने लोगो की मुश्किल भी बड़ाई कच्ची सड़को पर कीचड़ के साथ खूब जलभरव हुआ, जिससे लोगो को आने जाने मई मुश्किल का सामना करना पड़ा, इसके अलावा हजियापुर, बाकरगंज, चकमहमूद, संजय नगर, बंसीनगला, एजाजनगर गोटिया जैसे इलाको मे घरो मे पानी भरने से लोगो का समान पानी में डूब गया और घरो को छोड़ कर लोग शुरक्षित स्थानों पर पहुचे ,कई इलाको में करंट भी उतरा जिसमें लोगो और पशु को जान गवानी पड़ी।
3. राजमहिला आयोग की प्रभारी रशिम जायसबाल जिला प्रोवेशन अधिकारी से महिला अपरधो के बारे मे रिपोर्ट मांगी नारी निकेतन रहने वाली सभी महिलओ के बारे में सुचना देने के निर्देश दिए, महिला अपरधो पर रिपोर्ट तैयार करने लिए पुलिस विभाग से भी सूचनाए मांगी जा रही है ,कुछ महिलओ के सम्बंद में स्वस्थ विभाग से भी सुचना देने को कहा है।
4 . बरेली में कोर्ट परिसर को कोरोना संक्रमण के कारण दो दिन के लिए कोर्ट बंद करने का निर्णय लिया गया है | एक चतुर्थ शेडी कर्मचरी करवा पॉजिटिव पाई जाने के कारण एक बार फिर से जनपद अदालत को दो दिन के लिए बंद कर दिया है | जिला न्यायधीश संजय कुमार पचौरी की ओर से जारी आदेश के मुताभिक साथ जुलाई को नियत मुकदमो के लिए साथ अगस्त और आठ जुलाई दस अगस्त की डेट तय की गयी है, अदालत 9 जुलाई को खुलेगी।
5 . रोहेलखण्ड विश्विद्यालय अनुदान आयोग के 30 सितम्बर अंतिम बर्ष की परीक्षा करए जाने के फैसले का विरोध शरू हो गया, जिसके विरोध के दृश्य सोशल मीडिया पर नजर आये | विरोध में छात्रों ने कह परीक्षा करने का मतलब छात्रों के जीवन से खिलवाड़ करना है अगर परीक्षा होती है, तो छात्र छात्रएं इसका बशकार करेंगे।
6 . फीस को लेकर शाशन की ओर से साफ़ कर दिया गया है के स्कूल फीस निर्धारित करने का फैसला स्कूल ही करेंगे, अभिभावक संघ के प्रदेश अध्य्क्ष अन्कुर सक्सेना ने बताया की स्कूल फीस जमा न करने पर छात्रों का नाम काटने को कहता है | लॉक डाउन में अभिभाक की आर्थिक इस्थिति ख़राब होने पर भी सरकार ने आदेश में फीस माफ़ी का कोई जिक्र नहीं किया। 15 जुलाई तक अगर सरकार अपना फैसला नहीं बदलती है तो अभिभावक संघ आंदोलन के साथ साथ ऑनलाइन क्लासेस का भी बहिष्कार करेंगे।
7 जुलाई की रिपोर्ट मे 292, | बरेली कोर्ट में पहुंचा कोरोना | फीस को लेकर बरेली के पेरेंट्स परेशान
न्यूज़, बरैली की हर बड़ी खबर ,Bareilly में आज 12 मरीज...., BAREILLY शहर की हर बड़ी खबर II EPISODE18 II देखना न भूले II CITY NEWS BAREILLY..........✔✔✔, Bareilly: लकड़ी के खंभों पर तार-तार हो रहे सरकारी दावे | Amritvichar,Bareilly: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील हुआ SSP ऑफिस | Amritvichar, Bareilly News : MJPRU में कैश काउंटर बंद होने पर छात्र नेताओं ने किया हंगामा,
सामान्य बुखार होने पर
Comments
Post a Comment