कामपुर में शेल्टर होम की बच्चियां HIV पॉजिटिव कैसे ?

आम आदमी पार्टी बरेली ने डीएम को सौपा ज्ञापन | ज्ञापन में राज्यपाल से कानपूर जैसी प्रदेश भर की बच्चियों के लिए न्याय की मांग की | डरः साल बीते दिनों कानपूर के शेल्टर होम की 57 लड़कियों को कोरोना संक्रमित पाया गया जबकि 7 बच्चियों को गर्भवती और HIV पॉजिटिव भी पाया गया | इस खबर के बाद पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने न्याय की मांग करना शुरू किया है |


कामपुर में शेल्टर होम की बच्चियां HIV पॉजिटिव कैसे ?
आम आदमी पार्टी ने की न्याय की मांग


Comments