Grudwara Bareilly Storyu

बरेली में गरुद्वारा खुला और सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने पूजा की | गरुद्वारे में 5 व्यक्ति एक समय पर जा सकते है और मास्क लगा कर ही प्रवेश दिया जायेगा | सुबह पांच बजे से रात आठ  गरुद्वारे खुले रहेंगे और हाथपैर सही से धोने के बाद ही प्रवेश करना है | ऐसे में सभी समुदाय के लोगों से निवेदन है के धर्मस्थलों पर भीड़ न लगने दें और सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करें | 

Comments