तीन महीने की गर्भवती सफूरा तिहाड़ जेल में

परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने डीएम बरेली को ज्ञापन दिया | कार्यकर्ताओं का कहना है के देश में सामाजिक कार्यकर्ताओं और आंदोलनकारी लोगों को जेल में डालने के बजाये सरकार कोरोना से लड़ाई में ध्यान दे | जामिया की सफूरा जरगर को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में डाल दिया गया, जबकि वो तीन महीने की गर्भवती है।देवांगना कलिता और नताशा नरवाल पर आरोप है कि 25 फरवरी की रात भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस पर फायरिंग होने और इस दौरान एक युवक की मौत के समय ये दोनों भीड़ को उकसा रही थीं।छात्राओं पर लगाई दंगे (धारा 147, 148, 149) और आपराधिक षड़यंत्र (120B) की धारा और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) | इसी मुकदमे में पिंजरा तोड़ की गुलफिसा फातिमा को जेल भेजा चुका है, जो जाफराबाद इलाके की रहने वाली हैं। दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट के दंगों में 53 लोगों के मारे जाने के बाद 752 मुकदमे दर्ज किए हैं और 1300 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है।




तीन महीने की गर्भवती सफूरा तिहाड़ जेल में
छात्राओं पर लगाई दंगे, आपराधिक षड़यंत्र, गैरकानूनी गतिविधि की धाराएं
दिल्ली पुलिस 53 लोगों के मारे जाने के बाद 752 मुकदमे,1300 गिरफ्तार कीं 

Comments