बरेली की दो प्राइवेट कालेजों की जिला अधिकारी से शिकायत

बरेली के दो बड़े प्राइवेट कालेजों के करीब 8 छात्र जिला अधिकारी के पास स्कालरशिप की शिकायत लेकर पहुंचे | छात्रों का आरोप है के कालेजों ने इस बार उनकी स्कालरशिप को मंज़ूरी नहीं दी और उनसे फीस मांगी जा रही है | छात्रों ने अपनी बात जिला अधिकारी के सामने रखी है | देखना होगा के बरेली के यह दो बड़े कॉलेज अपनी और से क्या प्रतिक्रिया देंगे ?छात्रों का यह भी आरोप है की उनके उनके साथउनकी जाती की वजह से भेदभाव हो रहा है | क्योंकि सारे छात्र SC (शेडयूल कास्ट ) से हैं |



बरेली की दो प्राइवेट कालेजों की जिला अधिकारी से शिकायत
छात्रों की छात्रवृद्धि नहीं मिली एग्जामिनेशन फार्म भरने से रोका


#GymOwners #GymInstructors #June2020 #Lifestyle #Sports #Corona #Covis19 #2020june #Bareily #Muradabaad #Meerut #Lucknow #GymFederations #MrIndia #MrWorld #MrUP #MrRohelkhand
Support our GYM

Comments