क्यों रेलवे का निजीकरण होने से कर्मचारी हैं परेशांन ?

रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न यूनियन ने पूरे प्रदेश में 'विरोध सप्ताह' मनाया और 8 जून को 'ब्लैक डे' विरोध के रूप में मनाया | रेलवे निजीकरण और जून 2021 तक रेलवे कर्मचारियों का डी.ऐ सीज़ करने का विरोध किया | रेलवे कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की माँग को भी दोहराया | रेलवे कर्मचारियों ने सैनिटाइज़र, पीपीपी किट जैसी सुविधाओं की मांग भी की | बरेली में रेलवे कॉलोनी में बने अस्पताल में संक्रमित मरीज़ रखने से भी रेलवे कर्मचारी नाराज़ हैं |



निजीकरण के विरोध में 'विरोध सप्ताह' और 'ब्लैक डे' मनाया
रेलवे कर्मचारियों का भत्ता सीज़ करने को तुगलकी आदेश कहा
क्यों रेलवे का निजीकरण होने से कर्मचारी हैं परेशांन ?

Comments