पेट्रोल के दाम पर बरेली की आम जनता ने क्या कहा? आम नागरिक

प्रोफेसर अलाउद्दीन
कांग्रेस बरेली
इंजीनियर अनीस अहमद
कांग्रेस बरेली
अशफ़ाक़ सकलैनी
कांग्रेस बरेली

सुप्रिया ऐरन
पूर्व मेयर बरेली कांग्रेस

शोभित सक्सेना
व्यापार मंडल बरेली


पेट्रोल के दाम पर बरेली की आम जनता ने क्या कहा? आम नागरिक 

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम पर बरेली की जनता ने अपनी प्रक्रिया दी जिसमे के हमे समझ आया के विपक्ष और जनता की आवाज़ अलग अलग है | जहाँ एक और विपक्ष ने बरेली कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी की और डीएम को शिकतों से भरा ज्ञापन सौंपा | वहीँ दूसरी और जनता में पेट्रोल की कीमतों को लेकर मिली जुली प्रक्रिया देखने मिली | पेट्रोल की कीमत बढ़ने से जिन लोगों को फील्ड में बाइक से ही काम करना होता था उनको खासा दिक्कत उठानी पड़ रही है |


पेट्रोल पंप पर तेल डलवाते लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
बढ़ती कीमतों को घटने के विपक्ष के धरने और ज्ञापन जारी

Comments