अनलॉक 1 में वह उध्योग जिन्हे अभी भी सरकार ने खोलने की स्वीकृति नहीं दी है उनमे से एक हैं जिम | जिम संचालको पर कोरोना की बहुत बड़ी मार पड़ी है और उनकी आर्थिक स्तिथि बहुत कमजोर हो गयी है | ये हाल केवल बरेली का ही नहीं बल्कि मुरादाबाद ,मेरठ, रामपुर, लखनऊ, जैसे प्रदेश के सभी छोटे बड़े शहरों का है | ऐसे में जिम संचालकों को आशा है के सरकार उनकी मदत करेगी | महीनों का किरिया और एक नए पैसे की कमाई न होने के कारन जिम संचालकों के परिवार बुरी स्तिथि में पहुँच गए है |
क्या जिम संचालकों की आवाज़ सुन रही है सरकार ?
कोरोना की बहुत बड़ी मार से जूझ रहे जिम मालिक
कई बार दे चुके है ज्ञापन लेकिन सरकार अभी भी खामोश
क्या जिम संचालकों की आवाज़ सुन रही है सरकार ?
कोरोना की बहुत बड़ी मार से जूझ रहे जिम मालिक
कई बार दे चुके है ज्ञापन लेकिन सरकार अभी भी खामोश
Comments
Post a Comment