बरेली आशुतोष सिटी के लोग अधूरी बानी रोड से परेशान | कॉलोनी में एक हिस्सा ऐसा है जहाँ न ही रोड बनी है और न ही नाली | पानी भरने की समस्या लगभग साल भर रहती है क्योंकि आस पास से भी पानी बहकर यहाँ इकठ्ठा हो जाता है | सब्जी वाला, स्कूल की बस और अन्य लोग इस इलाके में जाने से कतरातें है | पास ही में ट्रांसफर्मर होने से लोगों को बिजली झटके का खतरा भी बना रहते है | 7 साल से रह रहे यहाँ के स्थानीय लोगों को आज तक इस मुश्किल से निजाद नहीं मिली है |
आशुतोष सिटी के लोग परेशान अधूरी बनी रोड और नाली
7 साल से झेल रहे जल भराव की समस्या
बारिश में ट्रांसफर्मर से आती है घरों में अर्थिंग की दिक्कत
आशुतोष सिटी के लोग परेशान अधूरी बनी रोड और नाली
7 साल से झेल रहे जल भराव की समस्या
बारिश में ट्रांसफर्मर से आती है घरों में अर्थिंग की दिक्कत
Comments
Post a Comment