जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन बरेली ने जिला अधिकारी बरेली को ज्ञापन दिया

जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन बरेली ने जिला अधिकारी बरेली को ज्ञापन दिया | अनलॉक 1 में जब लगभग सारे व्यापारों उद्योगों को खोल दिया गया लेकिन जिम खोलने की अनुमति नहीं मिलने से जिम मालिकों को नुकसान हो रहा है | ब्यूटी पार्लर और सैलून जैसे व्यवसाय अगर चल सकते है तो सोशल डिस्टन्सिंग और सेनेटाइस प्रक्रिया अपनाकर जिम मालिक जिम चलने की मांग कर रहें है |




Comments