राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्यांओं को लेकर बरेली जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा | इस साल ओले गिरने से किसानों की खेती को नुक्सान हुआ | लॉक डाउन के चलते किसान की सब्जी नहीं बिक पा रही | चीनी मीलों ने किसानो के गन्ने का भुक्तान नहीं किया है | बिजली बिल और बच्चो की स्कूलों की फीस माफ़ करने की मांग की | इन सब समस्याओं से उबरने के लिए किसानों ने 20 हज़ार रुपये एकाउंट में डालने की मांग की | बैंक में कर्जा है उसे भी माफ़ करने की मांग की |
बिजली बिल और बच्चो की स्कूलों की फीस माफ़ करने की मांग की
20 हज़ार रुपये एकाउंट में डालने की मांग की
बेरोज़गार प्रवासी मज़दूरों को काम देने की मांग की
क्या हैं किसानों की समस्याएं | आसान भाषा में समझे - लोक दल बरेली
Comments
Post a Comment