स्विग्गी में कार्यरत कर्मचारियों ने मांगी सरकार से मदत

स्विगी कंपनी बरेली के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन | बरेली Swiggy कंपनी के कर्मचारियों ने ऑर्डर के रेट कम मिलने को लेकर जिलाअधिकारी को दियाज्ञापन | कर्मचारियों का कहना है के लॉक डाउन के बाद कंपनी ने ऐसा किया | ऐसे में जहाँ एक और लॉक डाउन की कमुश्किले हैं वहीँ दूसरी और एक नौकरी छोड़कर दूसरी पाना भी | ऐसे में सरकार के पास मदत के लिए पहुंचे इन कर्मचारियों को कोई दोसरा रास्ता सुझाई नहीं दिया |


स्विगी कंपनी बरेली के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन
Swiggy कंपनी ने किये ऑर्डर के रेट कम, डिलीवरी बॉय परेशान
स्विग्गी में कार्यरत कर्मचारियों ने मांगी सरकार से मदत



Comments