लॉक डाउन के चलते कव्वाली और जागरण के प्रोग्राम बंद हो जाने के कारण कलाकारों के खाने के लाले पड़ गए हैं | अखंड समाज पार्टी की और से डीएम बरेली को ज्ञापन सौंपा गया | कलाकारों का कहना है के धार्मिक उत्सवों में गा बजा कर छोटे कलाकार कुछ पैसे कमा पातें है लेकिन लॉक डाउन के चलते चार महीने से बेरोज़गार घूम रहें है | राज्य सरकार से मदत मांगते हुए कलाकारों ने अपने लिए कोई व्यवस्था बनाने की बात कही जिसके आपातकाल की स्तिथि में इन लोगों को भूका न रहना पड़े |
लॉक डाउन के चलते कव्वाली और जागरण के प्रोग्राम बंद
कलाकारों को हो रही है बहुत दिक्कत आर्थिक स्थति गंभीर
लॉक डाउन के चलते कव्वाली और जागरण के प्रोग्राम बंद
कलाकारों को हो रही है बहुत दिक्कत आर्थिक स्थति गंभीर
Comments
Post a Comment