बीते लॉक डाउन में बरेली में कोचिंग संस्थानों की बुरी हालत

बरेली में चलने वाले कोचिंग संस्थानों में लॉक डाउन का बुरा असर पढ़ा है | अधिकतर कोचिंग किराये के कमरों में चल रहीं हैं और बिजली बिल भी लगातार भरना पड़ रहा है | ऐसे में अनलॉक 1 में कोचिंग संसथान सरकार के निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहें है | अध्यापकों का मानना है के सोशल डिस्टन्सिग के नियम अपनाकर वह बच्चो पढ़ा सकतें हैं | इन कोचिंगों में बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल जैसी परीक्षाओं की तैयारी करते है |



बीते लॉक डाउन में बरेली में कोचिंग संस्थानों की बुरी हालत

Comments