जानिए बच्चो को स्कूल भेजने पर माँ बाप ने क्या कहा Bareilly news

जुलाई में स्कूल को खोलने के लिए माँ बाप ही राज़ी नहीं है | संक्रमण के डर से बच्चो के माँ बाप अपने बच्चे जुलाई में स्कूल भेजने को राज़ी नहीं है क्योंकि बच्चे संक्रमण के प्रति सजग नहीं रह सकते | जहाँ एक ओर स्कूलों में परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्तिथिथि बनने वाली है वहीँ बाचो के माँ बाप अपने बच्चे अभी घर में ही रखना चाहते हैं | ऐसे में जून और जुलाई ली पढाई का क्या होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है | बड़े बच्चे ज़रूर ऑनलाइन पद्दति पर पढाई कर सकते है लेकिन छोटे बच्चो को कोरोना से दूर रकना ही सही होगा |




Comments