बरेली के डा. सूरज ने श्री जगदीश नारायण कल्याण मंदिर बरेली में सोशल डिस्टन्सिंग अपनाकर अपने कलाकारों संग जन कल्याण हेतु कोरोना पर गीत प्रस्तुत किया | यह गीत यश किशन अनजान जी ने लिखा है | कोविद 19 से लड़ने में अपने समय का सही उपयोग कर डा. सूरज ने यह गीत प्रस्तुत किया है | गीत के बोल हैं "कोरोना चला जा अपने देस" | इस गीत में कोरोना के कहर से जो मजदूर पैदल चलकर अपने देस जा रहे है उनकी बात की गयी है | प्रवासी मज़दूरों पर बने इस गाने को सुन्कन मन भारी हो उठता है |
बरेली
बरेली
Comments
Post a Comment