बरेली के कलाकारों ने प्रस्तुत किया प्रवासी मज़दूरों पर गीत Bareilly news

बरेली के डा. सूरज ने श्री जगदीश नारायण कल्याण मंदिर बरेली में सोशल डिस्टन्सिंग अपनाकर अपने कलाकारों संग जन कल्याण हेतु कोरोना पर गीत प्रस्तुत किया | यह गीत यश किशन अनजान जी ने लिखा है | कोविद 19 से लड़ने में अपने समय का सही उपयोग कर डा. सूरज ने यह गीत प्रस्तुत किया है | गीत के बोल हैं "कोरोना चला जा अपने देस" | इस गीत में कोरोना के कहर से जो मजदूर पैदल चलकर अपने देस जा रहे है उनकी बात की गयी है | प्रवासी मज़दूरों पर बने इस गाने को सुन्कन मन भारी हो उठता है |




बरेली




Comments