बैंड बजने वाले इतना नहीं कमाते के लगातार बंदी झेल पाएं Bareilly news

बरेली बैंड मास्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया | बैंड से जुड़े व्यवसाय में बैंड मास्टरों के रोज़ी रोटी के लाले पड़ पद गए हैं | कोरोना अनलॉक ओने में सरकार ने शादी करने के निर्देश तो दिए लेकिन उसमे बैंड व्यवसाय का कोई उल्लेख नहीं | ऐसे में लॉक डाउन की मार अनलॉक 1 में झेल रहे इस व्यापार की और सर्कार को अपना ध्यान आकर्षित करना ही होगा |



7500 लोग बरेली में जुड़े इस कारोबार से पूरे प्रदेश में लाखो बेरोज़गार ,
बैंड बजने वाले इतना नहीं कमाते के लगातार बंदी झेल पाएं



आपकी शादियों में बजने वाले बैंड के सदस्य इन दिनों रोटी को मौताज हो गए है | कोरोना के आने से पहले मशहूर से मशहूर बैंड शादियों में बुलवाये जाते थे | बरात के आगे हाथो में लाइट लेकर चलने वाले से लेकर बजाने वाले मास्टर तक सभी का घर-बार, खाना दवाई आपके एक शौक पर निर्भर था | लेकिन सालों की इस परंपरा को कोरोना महामारी ने नज़र लगा दी और लॉक डाउन में इस कारोबार से जुड़े हज़ारों लोग बेरोज़गार हो गए |  ऐसे में इन बैंड वालों ने सरकार से मदत की गुहार लगाई है और अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया है |



सालों की इस परंपरा को कोरोना महामारी ने नज़र लगा दी
बैंड बाजा से जुड़े हज़ारों लोग मुश्किल में
7500 लोग बरेली में जुड़े इस कारोबार से, पूरे प्रदेश में लाखो बेरोज़गार

बैंड बाजा व्यवसाय की कहानी कोरोना ने दिखाए ये दिन 

Comments