अनलॉक 1 में देखिये मंदिरों की तस्वीर

बरेली के चार धाम मंदिरों में श्रद्धालु डोर दूर से आते थे लेकिन लॉक डाउन के बाद परिस्तिथियाँ कुछ बदल गयीं हैं | बरेली के मंदिरों में शुरू हुई भक्तों की आवाजाही सोशल डिस्टन्सिंग का हो रहा पालन | मंदिर में प्रवेश करते ही सैनेटाइस की सुविधा और एक समय पर केवल पांच लोगों को प्रवेश की अनुमति के साथ खुले हैं मंदिर | मंदिर के पुजारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं की प्रशाद नहीं चढ़ाया जायेगा और लोगों से भी अपील की गयी है के मंदिर में जाते समय मास्क का प्रयोग करें और अति आवश्यक परिस्तिथि में ही मंदिर जाएँ |



धर्मस्थलों के खुलने के साथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालु ,
सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए खुले है मंदिर ,
मंदिर जाने से पहले आप जान लें ये नियम ,



अनलॉक 1 में देखिये मंदिरों की तस्वीर 

Comments