बेटे की तलाश में दर दर भटक रही है शांति देवी | लाल फाटक प्रकाश कालोनी में रहती है | 5 मई 2019 से उनका बेटा लापता है जिसका नाम विनोद है | विनोद कचहरी पर चाय बेचता था | पिछले तीन माह से ढूढ़ रही है बेटे को ,पुलिस अधिकारी कार्यवाही के नाम पर टाल मटोल कर वापस कर देते है | मंगल दिवस मतलब सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भी आश्वासन देकर शांति देवी को वापस किया |
बेटा लापता माँ अफसरों के चक्कर काट रही
संम्पूर्ण दिवस पर भी नहीं मिला न्याय
अलका अग्रवाल निवासी साहूकार मोहल्ला बरेली पड़ोसी दुकानदार से परेशान | अलका बताती है कि बड़ा बजार बरेली में कपड़े की दूकान है जिसकी बो खुद मालिक है | पैरो से विकलांग होने से डॉक्टर ने एसी में रहने की सलाह दी है | पर पड़ोसी दुकानदार ग्रीश अग्रवाल परेशान करता है | कहता कि ए.सी हटाओ नहीं तो पिटाई करेंगे | मगंल दिवस में अलका अग्रवाल न्याय की गुहार जिलाधिकारी से लाने आयी थी |
क्या ए.सी लगाना पाप है ?
ए.सी लगाने पर पडोसी परेशांन
क्या आपके पास ए.सी का लइसेंस है ?
बेटा लापता माँ अफसरों के चक्कर काट रही
संम्पूर्ण दिवस पर भी नहीं मिला न्याय
अलका अग्रवाल निवासी साहूकार मोहल्ला बरेली पड़ोसी दुकानदार से परेशान | अलका बताती है कि बड़ा बजार बरेली में कपड़े की दूकान है जिसकी बो खुद मालिक है | पैरो से विकलांग होने से डॉक्टर ने एसी में रहने की सलाह दी है | पर पड़ोसी दुकानदार ग्रीश अग्रवाल परेशान करता है | कहता कि ए.सी हटाओ नहीं तो पिटाई करेंगे | मगंल दिवस में अलका अग्रवाल न्याय की गुहार जिलाधिकारी से लाने आयी थी |
क्या ए.सी लगाना पाप है ?
ए.सी लगाने पर पडोसी परेशांन
क्या आपके पास ए.सी का लइसेंस है ?
Comments
Post a Comment