उच्च अधिकारी से जाँच हो सफाई कर्मचारी से नहीं

बरेली में ग्राम आलमपुर से आये लोगों ने इज़्ज़तघर में हुए गोलमाल की जाँच कराने की मांग की | करीब 300 टॉयलेट बनाने के नाम पर ठेकेदार पर लगाए आरोप | बताया के जाँच करने के नाम पर सीडीओ साहिब ने सफाई कर्मचारी को भेज दिया | डेकेदार ने कोई मदत करने से मन कर दिया | 


उच्च अधिकारी से जाँच हो सफाई कर्मचारी से नहीं 
ठेकेदार का ट्रैक्टर आ गया गॉव में इज़्ज़तघर नहीं 
ग्राम आलमपुर में इज़्ज़तघरों पर लगे लांछन 

Comments