कुछ खुश कुछ नाराज़ सी आशा बहनें

बरेली में आशा बहनो को सम्मान दिया गया और अच्छा काम करने वाली आशा बहनो को 5000, 2000 और 1000 हज़ार के चैक दिए गए | कार्यक्रम में बरेली जिला अधिकारी द्वारा आशा बहनों को पुरस्कृत किया गया | पुरस्कार पाकर आशा बहाने खुश तो हैं लेकिन वह अपने सामान्य जीवन व्यापन के लिए कुसम से कम 10,000 हज़ार मानदेह मांग रहीं है |


सबसे अच्छा काम करने पर पाया 5000 का चैक
आशा बहनो का हुआ सम्मान
मानदेह बढ़ने का इंतज़ार कर रहीं आशा बहनें 

कुछ खुश कुछ नाराज़ सी आशा बहनें 

Comments